खतरनाक है सनस्क्रीन
आजकल हमारे देश में सभी को धूप में निकलने से डर लगता है |सिर्फ लड़कियों और महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी ये दर सताने लगा है कि ,कहीं उनकी त्वचा (खासकर चेहरे की )कहीं ‘सनबर्न ‘ की शिकार न हो जाए |ऐसे में ज्यादातर लोग धुप में निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने लगे हैं |युवक – युवतियों में तो खासकर सनस्क्रीन लगाने की आदत काफी बढ़ गई है क्यूंकि इसका ताल्लुक स्टेटस और फैशन से भी हो गया है |बहरहाल ,अगर आप को भी सनस्क्रीन की आदत पड़ गई है तो अब संभल जाइए |नये शोध से पता चला है कि सनस्क्रीन के इस्तेमाल से आपके शरीर में विटामिन डी की मात्रा कम हो सकती है जो आपके लिए खतरनाक है |इससे आपकी मांसपेशियां कमज़ोर हो सकती हैं आपके शरीर की हड्डियों में फ्रैक्चर की सम्भावना काफी बढ़ सकती है |टोरो यूनिवर्सिटी (कैलिफोर्निया )के सहायक प्रोफ़ेसर किम फोटेनार के मुताबिक ,”लोग अब बाहर बहुत कम ही निकलते हैं |जब निकलते भी हैं तो धुप से बचने के लिए सनस्क्रीन लगाकर |सनस्क्रीन लगी होने के कारण त्वचा विटामिन डी नहीं ले पाती ,जो शरीर के लिए बहुत जरूरी है “|हांलाकि उन्होंने यह भी कहा कि सनस्क्रीन लोगों को त्वचा के कैंसर सी बचाने में सहायक है |