सुशील मोदी का फिर लालू पे पलटवार
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने इन दिनों लालू और उनके परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। आये दिन वो लालू और उनके परिवार की ओर से किए गये घोटाले से पर्दा उठा रहे हैं। ताजा मामला आरजेडी नेता कांति सिंह से जुड़ा हैं जिन्होंने लालू परिवार को दान में जमीन दी हैं।
पटना में एक बार फिर सुशील मोदी पत्रकारों से रुबरु हुए। उनके हाथ में लालू परिवार के खिलाफ एक नया सबूत था। सुशील मोदी ने कहा कि 13 मार्च 2006 को कांति सिंह अपने पति केशव प्रसाद सिंह और बेटे ऋषि कुमार ने राबड़ी देवी के नाम से 95 डिसमिल जमीन शगुना मोड़ की 1250 रुपए प्रति माह के किराए पर 99 साल के लिए दे दिया। करोड़ों की जमीन 2105 तक लालू परिवार के पास रहेगी वो भी मात्र 1250 के किराए पर।
सुमो ने आरोप लगाया कि रघुनाथ झा, कांति सिंह समेत कई लोग मंत्री बनने के लिए संपत्ति लालू परिवार को दिए। यानि की लालू ने इनसे इन्हें मंत्री बनाने के बदले में ये नजराना लिया। मोदी ने आगे कहा कि मैं लगातार सबूत के साथ खुलासे कर रहा हूँ लेकिन लालू और नीतीश चुप्पी साधे हुए है।अगर लालू में दम है तो आगे आकर मेरे आरोपो को गलत साबित करे।
-मोदी ने कहा कि यूपीए-1 में लालू प्रसाद ने कांति सिंह को मानव संसाधन, भारी उद्योग, पर्यटन जैसे विभागों में मंत्री बना रखा था। नौकरी, ठेका, होटल, मंत्री, सांसद और विधायक बनाने के लिए लालू, राबड़ी, तेजस्वी और तेजप्रताप ने जमीन, मकान और रकम लोगों से लिए। आज वो एक हजार करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं।