मुहर्रम के दिन विसर्जन नहीं होना चाहिए, ममाता बनर्जी का फैसला बहुत अच्छा है : मणिशंकर अय्यर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममाता बनर्जी ने कल खुद ऐलान किया था की
1 अक्टूबर 2017 को मुहर्रम है इसलिए हिन्दू विसर्जन न करे
बता दें की पश्चिम बंगाल में हिन्दू दुर्गा पूजा मनाते है और माता की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है
चूँकि 1 अक्टूबर को मुस्लिम मुहर्रम मनाते है इसलिए ममाता बनर्जी ने हिन्दुओ के विसर्जन पर रोक लगा दी है
ममाता बनर्जी के इस फैसले का देशभर में विरोध हो रहा है
पर सभी लोग ममाता बनर्जी के विरोध में है ऐसा भी नहीं है
कांग्रेस और लालू यादव की पार्टी RJD ने ममाता बनर्जी का समर्थन किया है और फैसले को सही बताया है, कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा है की ममाता बनर्जी का ये फैसला बहुत अच्छा है
मणिशंकर अय्यर ने कहा की मुहर्रम के दिन विसर्जन नहीं होना चाहिए
ममाता बनर्जी ने 1 अक्टूबर को विसर्जन रोकना का जो फैसला लिया है वो लेना जरुरी था, इस फैसले से सांप्रदायिक ताकतों पर रोक लगेगी
मणिशंकर अय्यर ने कहा की “मैं ममाता बनर्जी के इस फैसले का स्वागत करता हूँ”
मणीशंकर अय्यर के अलावा लालू की पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ने भी ममाता बनर्जी के इस फैसले का समर्थन किया