लालू यादव से मिलने के लिए रांची निकले तेज़ प्रताप , कल दी थी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक की अर्जी
कोर्ट में तलाक की अर्जी देने के बाद आख़िरकार आज तेज़ प्रताप यादव अपने पिता लालू यादव से मिलने के लिए रांची के लिए निकल चुके है|मिली जानकारी के अनदोनों के बीच मुलाकात रिम्स में सुबह 11 बजे हो सकती है |
कल देर शाम तेज़ प्रताप यादव सिविल कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की थी|हिंदू मैरिज एक्ट के तहत तलाक के लिए अर्जी डी है|कोर्ट ने अर्जी मंजूर कर ली है|तलाक की अर्जी का केस नंबर 1208 है कोर्ट ने मामले की सुनवाई 29 नवम्बर की तारीख तय की है |