एक किलोमीटर तक धकेलना पड़ा तेजप्रताप के काफिले को……..
स्वास्थ मंत्री तेजप्रताप यादव की गाड़ी और काफिले को लगभग 1 किलोमीटर तक धक्का लगाकर आगे जाना पड़ा। कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के कौड़ीराम गांव के पास अनियंत्रित होने के कारण इंडेन कंपनी का गैस से भरा टैंकर बीच सड़क पर पलट गया जिसके कारण पूरी तरह से आवागमन बाधित हो गया टैंकर पलटने के 7घंटे बीत जाने पर भी कोई भी टेक्नीशियन गाड़ी के पास नहीं पहुंचा पुलिस प्रशासन ने एनएच-2 के दोनों तरफ से गाड़ियों का आवागमन बंद करा दिया 2 किलोमीटर दूरी तक गांव और गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से ठप कर दिया गया गांव में किसी को भी आग से संबंधित कोई भी चीज नहीं जलाने की अलाउंसमेंट कई बार किया गया। गैस टैंकर से गैस का रिसाव लगातार जारी है। इस जाम में एंबुलेंस पर्यटक वाहन और बच्चों की गाड़ियां फसा रहा कुछ एंबुलेंस को किसी तरह से धक्का मार के वहां से निकाला गया इसी बीच बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री कि काफिला पटना जाने के लिए वाराणसी से इसी रास्ते से
होकर जा रहा था काफीले को भी 1 किलोमीटर पहले गाड़ी को बंद करा कर उसे धक्का मार कर निकाला गया और पूरे 5 किलोमीटर के गांव की बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद कर दिया गया है वहीं लोगों ने बताया कि अहले सुबह 5:00 बजे के लगभग गैस टैंकर अनियंत्रित होकर जो सासाराम से वाराणसी की तरफ जा रहा था अनियंत्रित होकर पलट गया पलटने के आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने
होकर जा रहा था काफीले को भी 1 किलोमीटर पहले गाड़ी को बंद करा कर उसे धक्का मार कर निकाला गया और पूरे 5 किलोमीटर के गांव की बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद कर दिया गया है वहीं लोगों ने बताया कि अहले सुबह 5:00 बजे के लगभग गैस टैंकर अनियंत्रित होकर जो सासाराम से वाराणसी की तरफ जा रहा था अनियंत्रित होकर पलट गया पलटने के आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने
पूरी तरह से आवागमन को बंद करा दिया और ग्रामीणों को हिदायत दिया कि वह किसी भी प्रकार के आग से संबंधित चीजों को ना जलाएं वही एनएचआई ने बताया कि जैसे हम लोग को सूचना मिला हम लोग सड़क पर आ गए लोगों को सुरक्षा के लिए हम लोगों ने पूरी तरह से आवागमन को बंद करा दिया है और यहां से गुजरने वाली गाड़ियों को भी बंद करा दिया। टेक्नीशियन को बुलाया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि घर मे शादी था दुल्हन को ले कर घर वाले और बाराती रास्ते मे फसे हैं। घर का चूल्हा भी बंद है बच्चो को बाहर से बिस्किट मांगा कर देना पड़ रहा है।