तेजस्वी का सुशील मोदी पे हमला
राजद अध्यक्ष लालू यादव के पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनके पास कोई काम नहीं है। पार्टी में भी उनका कोई वजूद नहीं बचा है। ऐसे में वे अपना वजूद बचाने के लिए फालतू बातें कर रहे हैं। मेरे परिवार के उपर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
तेजस्वी ने आगे कहा कि मुझे दुख है कि सुशील मोदी ने हमें कुछ नहीं सिखाया। जितनी मेरी उम्र है, उससे अधिक उनका राजनीतिक कैरियर है। इसके उल्टे वे मुझे परेशान करने में लगे हैं लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं विचलित होने वाला नहीं हूं। मेरा एक ही लक्ष्य है बिहार का विकास। मैं निगेटिव बातों पर ध्यान नहीं देता हूं। बिना किसी की परवाह किये अपने काम में लगा हुआ हूं।
गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जदयू का अाशिर्वाद और साथ दोनों मेरे साथ है। गठबंधन में सब सही चल रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने नवनिर्मित बिहार संग्रहालय के निरीक्षण के दौरान कहा कि इस म्यूजियम के जैसा और कोई भव्य म्यूजियम नहीं है। इस साल के अंत तक पूरी तरह चालू हो जायेगा।