तेजस्वी यादव दे सकते हैं इस्तीफा,जदयू से तालमेल बनाए रखने के लिए होगी कोई भी कुर्बानी
कल की ही बात है जब जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा था कि जदयू भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं करेगी और अब खबर आने लगी कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इस्तीफा देने का मन बना लिया है. बताया जा रहा है कि सरकार में अब राजद का डिप्टी सीएम नहीं होगा. कहा जा रहा है कि सीबीआई रेड के बाद राजद पर दबाव बढ़ता ही जा रहा था. नीतीश की छवि को लेकर तनाव बहुत बढ़ गया था. यही वजह है कि तेजस्वी यादव ने अब डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया है .
सूत्र बता रहे हैं कि तेजस्वी यादव के इस्तीफे की बात पर आखिरी मुहर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के पटना लौटने के बाद लगेगी. खबरें हैं कि लालू प्रसाद के पटना आने के बाद इस मुद्दे पर आखिरी चर्चा होगी. बता दें कि लालू प्रसाद फिलहाल रांची में हैं. चारा घाटाला मामले में उनकी सीबीआई कोर्ट में पेशी चल रही है. लालू प्रसाद की शनिवार को भी पेशी होनी है. जिसके बाद वो पटना लौट आएंगे. पटना लौटते ही तेजस्वी यादव के इस्तीफा वाली बात पर आखिरी फैसला होगा.
इधर जदयू के प्रवक्ताओं की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है. जदयू के इस बैठक में तेजस्वी यादव के मुद्दे पर कोई बड़ा फैसला होने की उम्मीद है.पार्टी ने अपने प्रवक्ताओं से जदयू का स्टैंड साफ़ करने को कहा है. साथ ही अपने प्रवक्ताओं को आरजेडी पर हमला करने की पूरी छूट भी दे दी है. इस आपात बैठक में संजय सिंह, नीरज कुमार, अजय आलोक, निखिल मंडल, राजीव रंजन शामिल हुए हैं.