अचानक गया के होटल के कमरे से गायब हो गए तेज़ प्रताप यादव, सुबह से होटल के कमरे में थें बंद
तेज़ प्रताप ने परिजनों से बातचीत के दौरान मोबइलपटक दिया था, जिसके बाद उन्होंने होटल के कमरे में खुद को बंद कर लिया था | जानकारी के मुताबिक तेज़ प्रताप बोधगया के होटल रॉयल रेसीडेंसी से चुपके से निकल गये है| उनके निजी सुरक्षा कर्मी और सरकारी सुरक्षाकर्मी होटल में ही रहे, जबकि वे उन्हें छोड़कर खी चुपके से निकल गये||घरवालो से बातचीत के दौरान वो बहुत गुस्से में थे |जिसकी वजह से वो गया के होटल आ गये थे और सभी से बात करना बंद कर दिया था||
दोपहर खबर आई की तेज़ प्रताप होटल के कमरा संख्या 104 में अपने आप को अंदर से बंद कर दिया था|काफी देर तक दरवाजा बंद रहने के बाद बोधगया विधायक ,कुमार सर्वजीत के मोबाईल पर फोन आया जिनके बाद उन्होंने होटल पहुंच कर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नही खुला फिर दुसरे चाभी से होटल का दरवाजा खोला गया|तब देखा गया की तेज़ प्रताप होटल के कमरे में नही है|अचानक अफरा तफरी मच गई|