मोदी सरकार के तीन साल
प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का दिल जीता है।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का मतलब गरीबों का मसीहा, देश का रखवाला और देश का सिर ऊंचा करने वाला है। राय ने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी कर गरीबों को आर्थिक आज़ादी दी। नकली नोट और कालेधन की समस्या से जूझ रही भारतीय अर्थ व्यवस्था को नया आयाम दिया। राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्ज दिया
केंद्र सरकार के इस उपलब्धि के मौके पर सुशील कुमार मोदी,नन्दकिशोर यादव,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय समेत सभी आला नेता मौजूद थे।