भाजपा ने किया तिरंगा यात्रा का शुभारंभ, बताया राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा के आलोक में पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली गई है। तिरंगा यात्रा देशभक्ति और राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है। वे शनिवार को गांधी मैदान के पास कारगिल चौक पर तिरंगा यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिहार विधानसभा के सामने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया, जो राजधानी के विभिन्न मांर्गों से होकर कारगिल चौक तक पहुंची। यात्रा में मोटरसाइकिल सवार नौजवानों ने जुलूस निकाला और राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए नारे लगाए।
कारगिल चौक पर तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा आज शहीदों को याद करने की विशेष जरूरत है। तिरंगा यात्रा का सपना तभी पूरा होगा जब समाज गंदगी, भ्रष्टाचार, गरीबी, आतंकवाद, जातिवाद तथा साम्प्रदायवाद से मुक्त होगा।
उन्होंने कहा राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका है। उन्होंने राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जेपी, बटूकेश्वर दत्त, मजहरूल हक, खुदीराम बोस, योगेंद्र शुक्ल जैसे बलिदानियों के योगदान की चर्चा करते हुए उन्हें नमन किया।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि आप अपने शहर, गांव, समाज में वैसे लोग जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान किया है, को सम्मानित करें और उनके अनुभव का लाभ लेकर राष्ट्र को मजबूत करें।