दी जाएगी नीरा की ट्रैनिंग
मुज़्ज़फ़्फ़रपुर उत्पाद विभाग के कार्यालय ने नीरा के लिए 500 ताड़ी व्यवसाय से जुड़े लोगों को जो पहले तारी उतारते थे उन्हें नीरा उतारने का लाइसेंस निर्गत किया गया है। जिन्हें जीविका के माध्यम से नीरा उतारने के लिए ट्रेनिग दी गयी है।जिसमे 6 बजे के पहले पेड़ पर से नीरा उतार लेना है इसके बाद यदि बचता है तो उन्हें गुड़ बनाने की प्रशिक्षण दी गयी है यदि इसके बावजूद वह जीविका को दे सकते है इसके लिए उत्पाद कार्यालय में तार के पेड़ पर चढ़ कर जांच की गई इसके बाद उन्हें लाइसेंस निर्गत किया गया ये कहना है उत्पाद अधीक्षक का। वही लाइसेंस प्राप्त किये लोगो का कहना है कि इससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और नीरा साथ में मीठा बनाये जाने की एक बेहतरीन पहल है सरकार की।