राहुल गांधी को किया अनफालो

गुजरात में जहां कांग्रेस इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैय्यारी में कोई कोर -कसर नहीं चोदना चाहती वहीं उसकी अंदरूनी कलह भी उभर कर सामने आने लगी है |पार्टी के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने अपना विरोध  ट्विटर के जरिये व्यक्त किया है और वो भी बड़े अनूठे अंदाज़ में |उन्होंने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गाँधी सहित कई पार्टी नेताओं को अपने ट्विटर अकाउंट से  अनफालो कर दिया है |वाघेला के इस विरोध का मुख्य कारण यह है कि ,पार्टी हाई कमान ने उनके पर को कतरते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्य मंत्री अशोक गहलौत को गुजरात कांग्रेस का प्रभारी बना दिया है |

पार्टी की गुजरात आई टी सेल कांफ्रेंस के दौरान यह बात उभर कर सामने आई |इस पार्टी में सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे |गुजरात में इस वर्ष के अंत में विधान सभा चुनाव होने हैं लेकिन जिस ढंग से वरिष्ठ नेताओं का अहम् टकराने लगा है उसे शुभ संकेत नहीं मन जाएगा |दो माह पूर्व शंकर सिंह वाघेला ने घोषणा की थी कि ,वह मुख्य मंत्री की दौड़ में शामिल नहीं हैं लेकिन अब उन्होंने अपना स्टैंड बदल दिया है |उनके हिसाब से पार्टी के ५७ में ३६ विधायक उन्हें ही सी एम् प्रत्याशी के रूप में देखना चाहते हैं |ये बात अलग है कि दो दिन पहले तक वाघेला गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भारत सिंह सोलंकी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का एलान करते रहे हैं |उधर सोलंकी के समर्थक उन्हें मुख्य मंत्री प्रत्याशी के रूप में देखना चाहते हैं |अब ये टकराव सतह पर आ चुका है |हांलाकि अशोक गहलौत दोनों पक्षों को मानाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कोई नतीजा निकलता नज़र नहीं आ रहा है |वाघेला किसी भी सूरत में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap