प्रवीण तोगड़िया को मिलेगी मोदी सरकार पर हमले की सजा ,संघ कतरेगा पर
विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया और भारतीय मजदूर संघ के महासचिव बृजेश उपाध्याय का मोदी सरकार व बीजेपी पर हमलावर होना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को रास नही आया है|संघ प्रवीण तोगड़िया और बृजेश उपाध्याय को उनके पदों से हटाने की तैयारी में जूटा है| इनके अलावा वीएचपी के इन्टरनेशनल प्रेजिडेंट राघव रेड्डी भी संघ की लिस्ट में शामिल है|
सूत्रों का कहना है की इन तीनों नेताओं की कार्यप्रणाली से सरकार को शर्मिंदगी उठानी पड़ी हैऔर इस वजह से संघ का वरिष्ट नेतृत्व इनसे नाराज चल रहे है|यह भी मन जा रहा है की इन दो संगठनों के कार्यकर्ताओं के विशाल नेटवर्क का इस्तेमाल भी संघ की विचारधारा के प्रसार के लिए नही किया जा रहा है|अंदरूनी सूत्रों का कहना है की फरवरी के अंत तक विश्व हिन्दू परिषद की कार्यकारी बैठक आयोजित की जाएगी|संघ यहाँ रेड्डी ,तोगड़िया को उनके समर्थकों समेत हटाते हुए नये अध्यक्ष के निर्वाचन की कोशिश करेगे|