अदभुत है यह बच्ची
जी हां ,ब्राज़ील में जन्मी यह बच्ची वाकई अदभुत है |इस बच्ची ने पैदा होते ही चलना शुरू कर दिया |भारत में तो हमलोग सिर्फ इसे सिर्फ मुहावरे के तौर पर ही जानते हैं और अक्सर कहते भी हैं कि ,” बस यूं समझ लीजिये कि वह पैदा होते ही अपने पैरों पर खड़ा हो गया ” |अक्सर ये बात हम ऐसे लोगों के लिए कहते हैं जो बहुत कम उम्र में ही अपनी जिम्मेदारी खुद उठाने लगते हैं ,या फिर उठाने को मजबूर हो जाते हैं |बहरहाल ,हम बात करते हैं ब्राज़ील में जन्मी इस बच्ची की ,जो पैदा होते ही अपने परों पर चलने लगी और हॉस्पिटल में सभी को हैरान कर दिया |इस विलक्षण बच्च्ची ने जन्म के कुछ ही मिनट बाद चलना शुरू कर दिया |उसे नर्स ने जैसे ही नहलाने की कोशिश की उसने चलना शुरू कर दिया |नर्स ने उसे फिर नहलाने की कोशिश की और उसने फिर चलना शुरू कर दिया |बस फिर क्या था ,उस नर्स ने भाग कर हॉस्पिटल की अन्य नर्सों और स्टाफ को बुलाकर यह चमत्कार दिखलाया और फिर लोगों ने उसका वीडियो भी बना डाला |अमूमन एक सामान्य बच्चा एक वर्ष की उम्र से चलना शुरू करता है |इस बच्ची के वीडियो को फेसबुक पर डालते ही इसे देखने और लाइक करने वालों का ताँता लग गया |अब तक करीब छह करोड़ लोग इसे लाइक कर चुके हैं और १३ लाख से ऊपर ने इसे शेयर किया है |