गन्दगी के लिए इनाम
चौंकिए मत ,ये बात थोड़ी अजीब जरूर है पर है पूरी तरह सच |दुनिया वैसे भी अजब – गजब लोगों से भरी पड़ी है |कब आपकी कौन सी बात किसी का दिल जीत ले कहना मुश्किल है |गंदगी से भरा और बेतरतीब ढंग से पूरे घर में पसरी गंदगी भी आपको इनाम दिला दे तो इसे क्या कहियेगा |लेकिन लन्दन में एक कॉलेज छात्रा को उसकी इसी आदत ने ४२ हज़ार रूपये का इनाम दिलवा दिया |दरअसल , ब्रिटेन की एक कम्पनी ने छात्रों के लिए सबसे गंदे घर वाली एक अनोखी प्रतियोगिता शुरू की |इसमें देश भर के ९८२ छात्रों ने अपने घर की तस्वीरें भेजी |लेकिन इस छात्रा के घर के किचन में गंदे बर्तनों का ढेर ,कूड़े से भरा कूड़ादान और लिविंग रूम में जमा गंदगी के अम्बार वाली तस्वीर ने सभी को पीछे छोड़ दिया |निर्णायकों ने बिना किसी हिचक के उसे विजेता घोषित कर दिया |सबसे मजे की बात यह रही कि इस छात्रा के पिता ने ही उसे प्रतियोगिता में भाग लेने को कहा था जो उसकी इस आदत से काफी दुखी रहते हैं |