लालू यादव दोषी करार जेल में लालू :बेचैनी में कटी पूरी रात ,जेल के बगीचे में खाई चाय-बिस्कुट
रांची :-चारा घोटाला में दोषी करार देने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव को रांची के बिरसा मुंडा जेल भेजा गया|सूत्र बताते है की जेल में उनकी पहली रात बैचैनी के साथ गुजरी,उन्हें पूरी रात नींद नही आई |उन्होंने हल्का खाना खाया |खाने में आलू पलक की सब्जी और रोटी थी|सुबह उन्होंने चाय बिस्कुट खाई और जेल के बगीचे में वक्त बिताया| आज रविवार को उनको किसी से मिलने नही दिया जायेगा|जेल के 3357 वें कैदी बने लालू |