रांची: जेल में बंद लालू से वकील भी नही कर पा रहे मुलाकात
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से उनके वकील प्रभात कुमार भी मुलाकात नही कर पा रहे|शुक्रवार को वकील प्रभात कुमार अपने मुवक्किल से चारा घोटाला से जुड़े केस के संबंध में बातचीत करना चाहते थे|जेल गेट आने के बाद उन्होंने अपना विजिटिंग कार्ड अंदर भिजवाया | लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें लालू प्रसाद से मिलने के लिए मना कर दिया | बाद में प्रभात कुमार ने जेल सुपरिटेंडेंट को मुलाकात के लिए लिखित आवेदन दिया|लेकिन इसके बाद भी प्रभात कुमार को लालू से मिलने की इजाजत नहीं दिन गई|
प्रभात कुमार ने बताया की जेल मैनुअल के नाम पर संवैधानिक अधिकार का हनन किया जा रहा है|उन्होंने कहा की बार काउंसिल के सदस्यों को कैदियों से मिलने की मनाही नहीं होती |लेकिन मैनुअल का बहाना बना कर जेल प्रशासन उन्हें रोक रहा है|प्रभात कुमार ने कहा की कोर्ट खुलने के बाद वह इस मामले में पशासन के खिलाफ याचिका फाइल करेंगे|