‘मन की बात’ की बात में बोले पीएम-अब बिना ‘मरहम’ के हज पर जा सकती हैं मुस्लिम महिलाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 31 दिसंबर को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम का इस साल का आखरी संबोधन किया| इस कार्यक्रम की यह 39वीं कड़ी थी|पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी|पीएम मोदी ने कहा , ‘वर्ष का यह आखरी दिन है|कुछ घंटो बाद, वर्ष बदल जायेगा लेकिन हमारी बातों का यह सिलसिला आगे भी इसी तरह जारी रहेगा|आप सबकों 2018 की शुभकामनाएं|
पीएम मोदी ने, ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा-हमारी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को हज पर बिना मरहम के जाने पर लगी पाबन्दी को हटाया|