सोने को तपाया जाता है तो क्या होता है:लालू
राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने अपने ट्वीटर हैंडलर के माध्यम से कहा की’ सोने को तपाया जाता है तो क्या होता है’|उन्होंने यह बात पार्टी समर्थकों एवं शुभचिंतको एवं समान रूप से विरोधियों के लिए भी शनिवार को ट्वीट कर जारी किया|
दूसरी ओर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा की बदल देंगे उन ताकतों को जिनसे सत्ता घूमी है, लालू जी के साथ खड़ी यह बिहार की भूमि है|उन्होंने एक एनी ट्वीट में एजेंसी की एक खबर को टैग किया है और कहा है की हर जगह राष्ट्रवादियों की सरकारें हैं, फिर भी शहीदों के घरवालों के साथ अपमान|आरोप लगाया की ए सिर्फ शहीदों के नाम पर वोट की फसल काटना चाहते हैं |