हमारे देश का नाम हिंदुस्तान है, यानि ए हिंदुओं का देश है: बीजेपी विधायक विक्रम सैनी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के अतोली से बीजेपी विधायक विक्रम सैनी के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है|उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की ‘मैं कट्टर हिंदूवादी हूँ| हमारे देश का नाम हिंदुस्तान है,यानि ये हिन्दुओं का देश है|उन्होंने अपने भाषण में मुस्लिम समुदाय को लेकर भी टिप्पणी की|

सैनी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की’मैं कट्टर हिंदूवादी हूँ |हमारे देश का नाम हिंदुस्तान है,ये हिन्दुओं का देश है|आज बिना जाती भेद के सभी को समान रूप से लाभ अ है|अब से पहले जितनी लम्बी दाढ़ी ,उतना लम्बा चेक मिलता था|

इससे पहले राजस्थान में अलवर विधानसभा सीट  से भाजपा विधायक के मुस्लिम की बढती जनसंख्या को लेकर दिए एक कथित व्यं ने भी विवाद खड़ा कर दिया था| भाजपा विधायक बनवारी लाल सिंघल ने सोशल मिडिया पर जारी इस विवादित बयान में कहा था की मुस्लिम समाज एक सोची समझी रणनीति के तहत वर्ष2030 तक पुरे देश में सत्ता अपने हाथों में लेने के लिए आबादी बढ़ा रहा है|

सिंघल ने कहा , ‘मैंने भुत सोच समझकर यह बयान पोस्ट किया है,जिसे हटाने का मेरा कोई विचार नहीं है’|

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap