चारा घोटाला : लालू यादव पर फैसला आज, कम सजा के लिए कोर्ट में लगाई गुहार

चारा  घोटाले के नियमित मामले 64ए/96 में दोषी करार लालू यादव समेत 16 अभियुक्तों की सजा के बिन्दुओं पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो( सीबीआई ) की विशेष अदालत में शुक्रवार को सुनवाई पूरी हो गई और इन्हें आज सुनाई जायेगी| शुक्रवार को लालू प्रसाद को कम से कम सजा देने का आग्रह लालू के वकील ने अदालत में किया |

कम  सजा की दलील देते हुए लालू का वकील ने कहा की लालू 21 साल से इस मामले में मुकद्दमा झेल रहें है| जब जब कोर्ट ने बुलाया वह हाजिर हुए |ट्रायल में सहयोग किया |सुप्रीम कोर्ट के कुछ फैसलों का हवाला देकर कहा गया की इतनी लम्बी अवधि तक मुकदमा लड़ना सजा से कम नहीं है|ऐसे में उन्हें कम से कम सजा मिलनी चाहिए |उन्होंने कहा की लालू की उम्र 70 साल हो गई है| उन्हें कई तरह की बीमारियाँ है | उनके हार्ट का वाल्व बदला गया है|डायबिटीज और ब्लडप्रेशर की भी शिकायत है| ऐसे में उन्हें कम से कम सजा मिलनी चाहिए |शुक्रवार को विडियो कांफ्रेंसिंग से लालू और पूर्व मंत्री आर के राणा की पेशी हुई और सजा पर सुनवाई हुई|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap