केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय कुपोषण मिशन स्थापित करने को दी मंजूरी
नई दिल्ली :- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज राष्ट्रीय पोषण मिशन एन.एन.एम. स्थापित करने की मंजूरी दी| इसका तीन वर्ष का बजट नौ हजार 46 करोड़ रूपये से अधिक रखा गया है, जिसकी शुरुआत 2017-2018 से होगी | एक शीर्ष संगठन के रूप में इस मिशन द्वारा देश भर में पोषाहार संबंधी कार्यों पर नजर रखी जाएगी ,निरिक्षण किया जाएगा,लक्ष्य निर्धारित किये जाएगें और दिशा-निर्देश प्रदान किया जाएगा |
महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गाँधी ने नई दिल्ली में पत्रकारों को बताया की सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबंध है की प्रत्येक बच्चे ,गर्भवती माँ और दूध पिलाने वाली माँ को पर्याप्त पौष्टिक आहार मिले, ताकि कुपोषण और बच्चों का विकास अवरुद्ध होना खत्म किया जा सके|एन.एन.एम. बच्चों के विकास में बाधा ,पोषाहार में कमी,एनीमिया और जन्म के समय बच्चों के वजन में कमी के स्तर को घटाने के लिए काम करेगा | यह मिशन राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा|