ISRO ने भारत का सबसे भरी सैटेलाइट किया तैयार ,इन्टरनेट सेवा होगी बेहतर

इसरो बहुत जल्द देश का सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट जीसैट-11 लांच करेगा| इसका वजन 5.6 टन है और ये 500 करोड़ रूपये की लागत से तैयार किया गया है|इसे यूरोपीय अन्तरिक्ष एजेंसी के रोकेट एरियन-5 के साथ साउथ अमेरिका के फ्रेंच गुएना स्थित कौरु प्रक्षेपण स्थल से लांच किया जायेगा|इसके सफल प्रक्षेपण से भारत में इन्टरनेट और टेलिकॉम सर्विस में काफी परिवर्तन आएगा, जिससे डिजिटल इंडिया अभियान को मजबूती मिलेगी|

जीसैट-11 ISRO के इन्टरनेट बेस्ड सैटेलाइट सीरीज का हिस्सा है, जिसका मकसद इन्टरनेट स्पीड को  बढ़ाना है|इसके तहत अन्तरिक्ष में 18 महीने में तीन सैटेलाइट जीसैट -19 जून,2017 में भेजा जा चूका है और तीसरा सैटलाइट जीसैट -20 को इस साल के आखरी में लांच किया जा सकता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap