शत्रुधन सिन्हा के सामने ही उनके आठ मंजिले घर पर चले हथौड़े, अवैध ढांचा ढहाया गया

 मुंबई:- अवैध निर्माणों को लेकर बीजेपी सांसद और शत्रुधन सिन्हा पर गज गिरी है|शत्रुधन सिन्हा के जुहू स्थित आठ मंजिला घर में बने अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है|बीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा की कुछ महीनों से बीएमसी को शत्रुधन सिन्हा के घर ‘रामायण में हुए अवैध विस्तार की शिकायत मिल रही थी|बीएमसी ने इस संबंध में सिन्हा को नोटिस  भी  भेजा था|हालांकि सिन्हा ने भेजे गये नोटिस का जवाब भी दिया था | लेकिन पाया गया है की घर के विस्तार में निर्माण नियमों का उल्लंघन किया गया है|इसके बाद उन्हें पिछले हफ्ते एक नोटिस भेजा गया और कल हमने अवैध निर्माण को ढहा दिया |जिस वक्त अवैध निर्माण ढहा गया उस वक्त सिन्हा घर पर ही थे |

बीएमसी अधिकारी ने बताया की अवैध निर्माण गिराने जाने के दौरान सिन्हा ने पूरा सहयोग किया|वह अपने पुरे परिवार के साथ उसी घर में रहते है|अवैध निर्माण के कार्य की निगरानी कर रहे अधिकारी ने बताया की घर में किये गये विस्तार के दौरान दो शौचालय ,एक पैंट्री, छत पर एक शौचालय , ऑफिस ,पूजा रूम समेत कई फेरबदल किये गये थे| ए सभी अप्रूवल प्लान के मुताबिक नहीं थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap