छतीसगढ़ : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले-अफगानिस्तान से बर्मा और तिब्बत से श्रीलंका तक के लोगों का डीएनए एक
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर से भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों के डीएनए पर बड़ा बयान दिया है|उन्होंने कहा की अफगानिस्तान से बर्मा और तिब्बत से लेकर श्रीलंका तक के लोगों का डीएनए एक है|मोहन भागवत इससे पहले सभी मुस्लिमों को हिंदु बता चुके है|आरएसएस प्रमुख का यह बयान ऐसे समय आया है जब कर्नाटक में हिंदुत्व को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जंग छिड़ी हुई है|संघ प्रमुख सोमबार को भाजपा शासित छतीसगढ़ में एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे| रायपुर में उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान से बर्मा तक और तिब्बत से श्रीलंका तक जितने जनसमूह रहते है उनका डीएनए पूर्वज समान बता रहे है |हम समान पूर्वजों के वंशज है|’
मोहन भागवत ने इसे पहले पिछले साल त्रिपुरा के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा की सभी मुस्लिमों को हिंदु बताया था |उन्होंने कहा था की मुस्लिम भी हिंदु ही है|हमारी की से शत्रुता नही है|हम सबका कल्याण चाहते है|उनके इस बयान से धार्मिक नेताओं में हलचल मच गई थी|कुछ लोगो ने समर्थन किया था तो कुछ लोग बयान पर कड़ा एतराज जताया था|