चारा घोटाला के तीसरे मामले में भी लालू यादव दोषी, २ बजे सजा का ऐलान
रांची:- सीबीआई के विशेष अदालत ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े एक अन्य मामले चाईबासा कोषागार घोटाले दोषी करार दिया है|इस मामले में बहस १० जनवरी को पूरी हो गई थी और आदालत ने फैसले सुरक्षित कर लिया था|इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को भी दोषी ठराया गया है|इनके समेत 50 लोगों को इस मामले में दोषी ठराया गया है|आज सजा का ऐलान किया जायेगा |अदालत में 6 आरोपियों को बरी कर दिया है| सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा के मुताबिक, 95o करोड़ के चारा घोटाले से जुड़े चाईबासा कोषागार से 35 करोड़ ,62लाख रूपये फर्जी ढंग से निकालने के मामले में सीबीआई ने विशेष न्यायधीश स्वर्ण शंकर प्रसाद की अदालत में उन्हें दोषी ठराया है |