पंचीम बंगाल : 50 लोगों को ले जा रही बस नहर में गिरी ,32 लोगो की मौत
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 50 लोगों को से भरी बस लेकर जा रही थी और अचानक से नहर में गिर गई|इस हादसे में 32 लोगो की मौत हो गई, बताया जा रहा है की यह हादसा उस वक्त हुआ, जब बस पुल से गुजर रही थी|हादसे के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे और राहत का कार्य शुरू किये | लेकिन पुलिस समय पर नही पहुंच पाई,जससे स्थानीय लोग गुस्सा हो गये और उन्होंने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया बताया जा रहा है की यह हादसा सुबह 6 बजे हुआ है|बीएस की स्पीड काफी तेज़ थी,ऐसे में सामने से दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया |इसके बाद बस नहर में जा गिरी|घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची हुई है और उसने बचाने एवं राहत कार्य शुरू कर दिए |