विजय माल्या के प्रत्यर्पण की सुनवाई लंदन की एक अदालत में शुरू
लंदन :- भारत में नौ हजार करोड़ की धोखाधड़ी और मनी लोंड्रिंग के आरोपी विजय माल्या के प्रत्यर्पण की सुनवाई कल ब्रिटेन में लंदन की अदालत में शुरू हुई | अभियोजन पक्ष ने कहा की शराब कारोबारी माल्या को धोखाधड़ी के मामले का जवाब देना है|
भारत सरकार की और से ब्रिटेन की शाही अभियोजन सेवा ने मामले पर बहस की शुरुआत की,अभियोजन पक्ष का कहना था की अब सुनवाई अगले चरण की ओर बढनी चाहिए की क्या प्रत्यर्पण में कोई बाधा है? कोर्ट में पेशी से पूर्व माल्या ने अपने खिलाफ आरोपों को फर्जी, मनगढंत और निराधार बताया| फरार कारोबारी को भारत को सौंपना है या नहीं , इस पर लंदन स्थित वेस्टमिन्स्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में 14 दिसम्बर तक लगातार सुनवाई चलेगी| जज अरबुथनाट की अदालत को ही माल्या प्रत्यर्पण मामले की पूरी सुनवाई करनी है |इसी अदालत ने 61 वर्षीय कारोबारी को जमानत दी है|किंगफिशर एयरलाइंस का प्रमुख रहा माल्या अप्रैल में अपनी गिरफ्तारी के बाद जमानत पर है|वह 2 मार्च 2016 की भारत से भाग कर ब्रिटेन पहुंचा था|