स्मार्टफोन और इन्टरनेट की लत दे सकती है गंभीर बीमारी : रिसर्च

यदि आप लम्बे समय तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है|दक्षिण कोरिया में हुई शोध के अनुसार, स्मार्टफ़ोन की लत से किशोरों में तनाव, चिंता और अनिद्रा जैसी खतरनाक समस्याएं बढ़ रहीं है| जिन पर हुए  स्मार्टफोन और इन्टरनेट के दुष्प्रभाव का इलाज किया गया है |इन युवाओ में इनकी लत लग चुकी थी |अध्यन में इन प्रभावित युवको की तुलना स्वस्थ लोगो से की गई|इसके बाद 12 युवकों को एक विशेष प्रकार की थेरपी गेमिंग एडिक्शन के लिए दी जाती है जो की इस शोध का एक हिस्सा रही|शोध में दिमाग में मौजूद रसायन गामा एम्यूनोब्यूटिरिक एसिड जोकि दिमाग में न्युट्रोट्रांसमीटर का काम करता है |इसके प्रभावित होने से दिमाग को मिलने वाले धीमे हो जाते है और न्यूरों ट्रांसमीटर दिमाग की नसों को उतेजित बनाए रखता है|यही कारण है जो दिमाग को प्रभावित करने वाली समस्याएं जैसे तनाव , चिंता और अनिद्रा बढ़ जाती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap