UP TET RESULT 2017 :आज शाम तक घोषित होगा यूपी TET रिजल्ट

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपी-टीईटी 2017 का परिणाम आज 15 दिसम्बर शाम को घोषित होगा|टीईटी का रिजल्ट 30 नवम्बर तक ही घोषित होना था| लेकिन प्राथमिक और उच्च प्रथमिक स्तर की परीक्षा के कई प्रश्नों के उत्तर के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर होने के परिणाम घोषित नहीं हो पा रहा था| 15 अक्टूबर को आयोजित टीईटी के लिए पौने दस लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत थे| गौरतलब है की विशेष विशेषज्ञों की रिपोर्ट पर प्राथमिक स्तर के तीन प्रश्नों के चारों विकल्प गलत होनें पर उन्हें हल करने वाले सभी अभ्यर्थियों को एक-एक नंबर देने का निर्णय लिया गया |

जबकि अंग्रेजी के एक प्रश्न के उत्तर मरण संशोधन किया गया है| अनिवार्य विषय हिंदी में दो विकल्प को शी माना गया है|इस प्रश्न में दोनों विकल्पों का गोला भरने वाले अभ्यर्थियों को एक एक नंबर दिए जाएगे|इसके आलावा कई प्रश्नों के उत्तर पर याचिका हाईकोर्ट में विचारधीन है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap