जब राहुल गाँधी ने चूमा माँ सोनिया का माथा
नई दिल्ली:- कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गाँधी को कांग्रेस की कमान सौंपे जाने के दौरान कुछ आत्मीय और भावुक पल भी देखने को मिले| सोनिया गाँधी ने अपने संबोधन में सास इंदिरा गाँधी और पति राजीव गाँधी को याद करते हुए भावुक नजर आई|साथ ही उन्होनें बेटे राहुल के लिए कहा की उनकी सहनशीलता पर उन्हें गर्व है|भावुकता से भाषण खत्म करने के बाद जब सोनिया अपनी सीट पर लौटीं तो राहुल खड़ें होकर उनका इंतजार कर रहे थे|जैसे ही सोनिया उनके पास पहुंची, राहुल ने माँ का माथा चूमा|कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ो पार्टी नेता और कार्यकर्ता इस पल के गवाह बने|
इससे पहले सोनिया गाँधी और उनकी बेटी प्रियंका गाँधी की एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी|साल 2012 में एक सभा के दौरान प्रियंका प्यार से अपनी माँ सोनिया के गाल खींचती नजर आई थीं | बीजेपी ने इसे नौटंकी करार दिया था |