बिहार में किया अपहरण ,नेपाल में गैंगरेप के बाद फेंका बॉर्डर पर
बिहार :- बहियार में शनिवार को भैस चरा रहे भाई को खाना पहुँचाने जा रही युवती का अपहरण कर दरिंदों ने नेपाल ले जाकर पहले दुष्कर्म किया फिर रात में ही नेऊर गोविंदापुर बोर्डर पर लाकर छोड़ दिया|पीड़िता लड़की किसी तरह भारतीय सीमा पर आई स्थानीय लोगों ने उसकें घर सूचना देकर परिजनों को सौपा मामले में एक नामजद सहित दो पर केस दर्ज करने का डगमारा ओपी में आवेदन दिया गया है|
पीड़िता लड़की नें पुलिस को बताया की डगमारा -नेउर पथ राजपुर डगमारा टोला वार्ड 3 निवासी सदरे आलम एक अन्य युवक के साथ बाइक से आया और जबरन गाड़ी पर बिठा लिया | उसकी आखों पर उनलोगों ने पट्टी बांध दी इसके बाद नेपाल में स्थित गेस्टहाउस ले गए और बरी-बरी से कई बार दुष्कर्म किया |
फिर उस लड़की को चुप रहने की सब ने धमकी देते हुए नेपाल के गोविंदपुर हाई स्कूल के पास छोड़कर भाग गए |नेउर गावं की कुछ महिला ने उसे शरण दी ,पीड़िता को कपड़े दी और फिर उसके घर डगमारा राजपुर में खबर पहुंचाई |सूचना मिलने के बाद परिजन उसे डगमारा ले आए|
बताया जा रहा है की आरोपित पक्ष की और से पंचायती कर मामले को रफा-दफा करने का दबाव भी दिया गया लेकिन पीड़िता नें सदरे आलम को नामजद करते हुए उसके दोस्त पर भू केस दर्ज कराया|एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया की घटना कें संबंध में आवेदन दिया गया है|पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है|