मुस्लिम महिलओं की शादी हिन्दुओं से कराएगा यह संगठन, बताया ‘लव जिहाद’ का जवाब
लखनऊ :- RSS से संबद्ध एक संगठन ने कहा है की वह अगले सप्ताह से उन मुस्लिम महिलाओं की शादी करवाना शुरू करेगा, जो हिन्दू पुरुषों से विवाह की इच्छा रखती है|संगठन ने कहा की वह उन्हें सुरक्षा,वित्तीय मदद और सामाजिक समर्थन भी दिलाने में मदद करेगा|
हिन्दू जागरण मंच ने कहा है की ‘बेटी बचाओ,बहू लाओ’ अभियान के तहत अगले छह महीनों में करीब 2,100 जोड़ो का विवाह करवाएगा |उनकी तरफ से कहा गया है की यह विवाह हिन्दू रीती-रिवाज से होगी और मुस्लिम महिलाओं को धर्म परिवर्तन करने की जरूरत भी नहीं होगी|
मंच के राज्य प्रमुख अज्जू चौहान ने कहा है की यह अभियान ‘लव जिहाद’ का जवाब है | उन्होंने कहा है की ‘लव जिहाद’ में मुस्लिम युवकों द्वारा सिर्फ हिन्दू लडकियों को ही निशाना बनाया जाता है|वे अपनी मुस्लिम पहचान छिपाते है, कलाई पर पवित्र धागा ,माथे पर तिलक लगाते है यह तक की लडकियों को झाषा में लाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करते है…..
यह अभियान ”आबादी नियंत्रण” उपाय के रूप में भी कार्य करेगी |मुस्लिम परिवार में लड़की की शादी होने पर उनको जवरन ज्यादा से ज्यादा बच्चे करने को कहा जाता है ताकि वो बच्चे हिन्दुओं के खिलाफ बोल सके |लेकिन अगर मुस्लिम लड़की हिन्दू परिवार में शादी करती है तो ये सब करने को नही कहा जाता है उनकी मर्जी से बच्चे होते है और वो हिन्दू आबादी का हिस्सा बन जाती है|