जब पांच साल की लड़की ने ‘बार्बी डॉल’ के जरिए बताई अपने दुष्कर्म की कहानी!

पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म की आपबीती जानने के लिए की निचली कोर्ट ने अनूठा तरीका निकला| उसे गुड़िया डी गई, बच्ची ने अपनी गुड़िया का निजी अंगो को छूकर जज को सच्चाई बताई | इस नई और अनूठी तकनीक की हाई कोर्ट ने भी प्रशंसा करते हुए निचली कोर्ट के आदेश के खिलाफ
दोषी की अपील ख़ारिज कर दी| अदालत ने मामले की फ़ाइल् से गौर किया यौन उत्पीड़न से गुजरने की अपनी व्यथा गुड़िया क बताते हुए वह बच्ची बचाव पक्ष के वकील द्वारा पूछे गए परेशान करने वाले अपमानजनक,गंदे और अश्लिले सवालों के जवाब देने में हिचक रही थी |
रोहणी की कोर्ट ने दोषी 23 साल के हनी को पांच साल कारावास की सजा सुनाई थी | जज ने पूछा, आपकी गुड़िया के साथ क्या हुआ? न्यायमूर्ति एसपी गर्ग ने आदेश में कहा की बच्ची ने अपनी गुड़िया के निजी अंगो को हाथ लगाते हुए स्प्ष्टता के साथ बताया है की उसके साथ दोषी ने क्या किया था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap