क्या यादव बिरादरी लालू यादव से ऐसे हीं अपमान सहता रहेगा?

सनोज यादव ने तेजप्रताप यादव से अपने जान की खतरे की आशंका जताई है .उन्होंने कहा कि तेजप्रताप उन्हें जान से मरवा सकते हैं .पिछले दिनों इनका एक वीडीओ काफी चर्चित हुआ था जिसमे ये तेजप्रताप से पिटाई खाने के बाद बिलख बिलख कर रो रहें हैं .

दरअसल हुआ यूं, कि 2 दिन पहले सनोज यादव एक निजी चैनल के डिबेट में आरजेडी का पक्ष रखने के लिए बैठ गए. सनोज यादव ने ऐसा तब किया जब वह पार्टी के अधिकृत प्रवक्ता भी नहीं है. फिर क्या था, डिबेट के दौरान वह आरजेडी और लालू का बचाव करने में अपना पक्ष ठीक से नहीं रख पाए तो लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप को गुस्सा आ गया.

लालू ने 23 जून को अपने घर पर इफ्तार की दावत दी और सनोज यादव भी वहां पहुंचे. सनोज यादव को अपने घर पर पाकर तेज प्रताप यादव अपना आपा खो बैठे और सनोज यादव के मुताबिक तेज प्रताप ने उनके साथ बदतमीजी  की और उसके बाद उनकी पिटाई तक कर दी.

सनोज यादव ने कहा कि तेज प्रताप उनसे इतने नाराज हुए कि उन्होंने सनोज यादव को आर एस एस  के एजेंट कह दिया. सनोज यादव ने कहा कि वह पिछले 30 सालों से आर जे डी  के लिए कार्य करते हैं और तेज प्रताप यादव को उन्होंने गोद में खिलाया है. अब सनोज को तेज प्रताप की हरकत से शर्म महसूस हो रही है.

सनोज यादव ने कहा कि जब तेज प्रताप उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे तब वही पर लालू प्रसाद बैठे हुए थे मगर उन्होंने कुछ भी नहीं किया और सब कुछ चुप-चाप देखते रहे. यादव ने कहा कि अब आरजेडी के अंदर तेज प्रताप यादव का कब्जा हो गया है और उन्हें इस बात की भी आशंका है कि तेज प्रताप  उनको मरवा सकते हैं. सनोज यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि वह तेज प्रताप यादव को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें. तेज प्रताप यादव की हरकत से बेइज्जती झेलना के बाद सनोज यादव ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap