BSEB : मुश्किल में लाखों मैट्रिक स्टूडेंट्स, गलत कॉपी चेकिंग मामले में 2 अधिकारी निलंबित
सुनीधि सिंह:
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले आन्दोलन पर अड़े परीक्षकों को मैट्रिक-इंटर की कापियों की चेकिंग के लिए किसी तरह मनाया गया, तो उसके बाद अब मैट्रिक की कॉपी चेकिंग में परीक्षकों को गलत ‘आंसर की’ दिए जाने का मामला सामने आने से बोर्ड की कार्यप्रणाली पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं. हालांकि मामला सामने आने के बाद सोमवार की देर शाम बोर्ड ने इसकी जिम्मेदारी 2 अधिकारियों पर लाद कर उन्हें निलंबित कर दिया है. लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि इस बीच जिन विद्यार्थियों की कॉपी की मार्किंग कर दी गयी है, उनका क्या होगा? मैट्रिक की कॉपी चेकिंग के लिए बोर्ड द्वारा परीक्षकों को गलत आंसर की दिए जाने का मामला मीडिया में आने के बाद बोर्ड की भी नजर इस गलती पर गयी. इसके बाद सोमवार शाम बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने लापरवाही बरतने के मामले में 2 प्रशाखा पदाधिकारियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कॉपी जांचने के लिए शिक्षकों को BSEB ने एक मॉडल आंसर शीट दिया था. इस मॉडल आंसर शीट में सभी सवालों के सही जवाब लिखे होने चाहिए थे, जिससे कॉपी जांचने वाले शिक्षक छात्रों की कॉपियों में लिखे उत्तरों के मिलान कर सही नंबर दे सकें. बोर्ड की ओर से जारी स्कोरिंग उत्तर पुस्तिका में गणित में 2, सामाजिक विज्ञान में 3 और विज्ञान में 7 सवालों के जवाब गलत हैं. वहीं सामाजिक विज्ञान में स्कोरिंग में सवाल 28 और 30 के सामने अंक नहीं दिए गए हैं. जबकि सवाल 28-29 एक-एक और 30 चार अंक के सवाल होते हैं. उत्तर पुस्तिका के ऊपर मार्किंग पैटर्न में भी भी गलतियां बताई जा रही हैं.