CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान ,कहा-‘अयोध्या में मंदिर था, मंदिर है और रहेगा,

अयोध्या :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन किये|पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने कहा की अयोध्या में मंदिर था |मंदिर है और रहेगा इसमें कोई संदेह नही है|उन्होंने कहा की जो भी अयोध्या आता है|रामलला के दर्शन के लिए जजरुर आता है|अयोध्या में मंदिर बनने के सवाल पर योगी ने कहा,”जहाँ तक राम मंदिर की बात है, संवौधानिक दायरे में रह कर ही सरकार कम करेगी”|

योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के सरयुतट पर 151 फिट राम की मंदिर बनाए जाने पर कहा, ”भगवान राम की दर्शनीय मूर्ति लगे, इसके लिए दो जगहों को  मैंने देखा है|उनका कहना है की पूजनीय मूर्ति मंदिर में होती है|लेकिन ए दर्शनीय होगी|जिससे अयोध्या की पहचान हो सके” |सरयूतट  पर तीन लाख के दीयों को जलाने पर योगी ने कहा, ”अयोध्या हमारे धर्म में पावन भूमि रही है| दीपोत्सव से हमने इसको बताने 

 

 

 

 

      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap