योगी जी की सक्रियता बरकरार है भाई ,सावधानी हटी कि दुर्घटना घटी
लखनऊ। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद योगी सरकार ने फैसला किया है कि पेट्रोल पंपों पर चल रहे तेल के खेल का पर्दाफाश जारी रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार एसटीएफ को पेट्रोल पंपों पर चिप के जरिए की जा रही धोखाधड़ी की जांच से नहीं हटाया गया है। बल्कि सूबे के पेट्रोल पंपों पर तेल चोरी को पकड़ने का अभियान लगातार जारी है और एसटीएफ कार्रवाई कर रही है।
नहीं रूकेगी कार्रवाई
तेल के खेल को लेकर सरकार पर कोई उंगली न उठा पाए इसके लिए योगी सरकार ने संबंधित विभागों की टीम बनाई है। मुख्यमंत्री ने बकायदा संबंधित अधिकारियों को इस मामले में न सिर्फ जानकारी ली बल्कि इस मामले में अफसरों को ढिलाई किए जाने के लिए फटकार भी लगाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पेट्रोल चोरी करने वाले पंप मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। चिप के जरिए चोरी कर रहे पेट्रोल पंप मालिकों पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया। साथ ही पेट्रोल चोरी को रोकने के लिए एसटीएफ की ओर से दी गई एडवाइजरी को पेट्रोलियम मंत्री को भेजने की भी बात कही है।
जब सामने आई करतूत
मशीन में एक चिप के जरिए रिमोट कंट्रोल के जरिए पेट्रोल चोरी का मामला सामने आने के बाद न सिर्फ एसटीएफ लगातार छापे मार रही हैं बल्कि पेट्रोल कंपनियों ने भी मामले की जांच तेजी से शुरू कर दी है। लगातार पड़ रहे छापों में अब तक कई पेट्रोल पंपों को सीज किया जा चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुताबिक सूबे में अब तक 1800 पेट्रोल पंपों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 96 डिस्पेंसिंग यूनिट में चिप पाई गई। चिप के जरिए पेट्रोल पंप के मालिक प्रति लीटर 6 से 8 रुपए चोरी कर रहे थे।
कार्रवाई का दिख रहा है खौफ
एसटीएफ की जांच के चलते तमाम तरह से पेट्रोल-डीजल चोरी करने वाले पेट्रोल पंप मालिक हलकान नजर आ रहे हैं। चिप के जरिए तेल चोरी को अंजाम दे रहे पेट्रोल पंप मालिक पकड़ में न आएं इसलिए कईयों ने तो खुद ही अपनी मशीन उखाड़नी शुरू कर दी थी। इसके पीछे रिकंस्ट्रक्शन का बहाना बनाया गया। हालांकि हकीकत तो यह है कि तेल के इस गोरखधंधे को चलाने के लिए मशीन में चिप लगाना जितना कठिन काम है, उससे भी ज्यादा उसे मशीन से निकालना है। बहरहाल, एसटीएफ पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। निश्चित रूप से सिर्फ प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में तेल का यह खेल जारी है।