” भारत के सांस्कृतिक राजदूत के रूप में उभरा है ZEE”
सैटेलाइट टीवी नेटवर्क जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड जो 25 वर्षो पहले गाँधी जयंती के अवसर पर जी टेलीफिल्मस लिमिटेड के नाम से शुरू हुआ था, हमेशा नई तकनीक और अवधारणाओं के साथ आगे बढ़ते रहेगी ये बात जी प्रमुख सुभाष चंद्रा ने कही ,एस्सेल ग्रुप और जी के अध्यक्ष एवं राज्य सभा सदस्य डॉ. सुभाष चंद्रा ने ये एक बयान में कहा ,25 वर्षो पहले भारत के पहले निजी टीवी चैनल जी टीवी एक नये उधोग की शुरुआत की जिससे न केवल 50 लाख लोगों के लिए रोजगार पैदा किया बल्कि हमारे देश को एक नई दिशा भी मिला |
उन्होंने ने कहा लोगों के मनोरंजन प्रदान करने के लिए एक संकल्प के साथ इसकी शुरुआत की थी और आज 173 देशों में 19 अलग भाषाओँ में 1.3 अरब लोगों के साथ साझा कर रहे है |
जिले के सीईओ प्रबंध निर्देशक पुनीत गोयनका ने कहा की यह संगठन वर्तमान में 58,800 करोड़ रूपये का अनुमानित आकार रखता है |