राजस्थान में सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। राजधानी जयपुर में सोमवार रात न्यूनतम तापमान गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस सीजन की सबसे ठंडी रात रही। सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4-5 दिनों तक राजस्थान के पूर्वी भागों में मानसून सक्रिय रहेगा। विशेष रूप से भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।