एसडीपीओ आलोक कुमार ने पुलिस पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपी को चोटें आई थीं, लेकिन पुलिस ने किसी भी प्रकार की मारपीट नहीं की है।
Bharatpur: जिले के रौनीजा में QRT 5 पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है। यहां श्मशान घाट के पास देर रात गौ तस्कर गायों को पिकअप में लाद रहे थे। जिसकी सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।
पुलिस की ये कार्रवाई लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए बड़ा झटका है। मैडम माया के नाम से मशहूर महिला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए रेकी का काम किया करती थी। वहीं गैंग का मुख्य शूटर डेविल राजा भी गिरफ्त में आ गया है।
अजमेर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में कैलाश खैर के कार्यक्रम के दौरान चोरी हुई पुलिस की सर्विस पिस्टल को 10 दिन बाद बरामद कर लिया। इस मामले में उत्तराखंड निवासी सन्नी शर्मा, ऋषि चौधरी, रंजीत, ज्ञानवती और प्रिया को गिरफ्तार किया गया।
Bikaner News: 24 घंटे में फिरौती नहीं देने पर परिवादी और उसके परिवार को गोली मारने की धमकी दी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर ओमप्रकाश ने टीम गठित की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।