मृतक के बहनोई ललन कुमार ने बताया कि शादी के बाद शशि और परिवार के अन्य सदस्य शनिवार को दिल्ली लौटने वाले थे। लेकिन गुरुवार को यात्रा से पहले रिश्तेदारों से मिलने गए थे, जहां यह हादसा हो गया।
उप परामर्शदाता एलएडीसीएस अधिवक्ता मुकेश कुमार ने कोर्ट में अभियुक्त के बचाव में पक्ष रखते हुए कम से कम सजा की मांग की। इधर, अभियोजन पक्ष की ओर से एपीपी देवेंद्र कुमार शर्मा ने अभियुक्त को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।
डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में युवक जनीस की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।