एसएसपी ने कहा कि घटना की जांच जारी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल, पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।
उदयपुर में राजगद्दी के वारिस को लेकर विवाद बढ़ने के बाद देर रात सिटी पैलेस में पथराव हुआ। मौजूदा हालात को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने सिटी पैलेस में बड़ी पोल से धूणी और जनाना महल तक के विवादित क्षेत्र के लिए रिसीवर नियुक्त करने हेतु रिपोर्ट भेजी है।