गया इंसानियत शर्मसार: मासूम से बंधक बनाकर 37 दिनों तक दुष्कर्म; कोलकाता-विशाखापट्टनम और रांची में नशा देकर दरिंदगी पीड़ित मासूम ने बताया कि पड़ोसी युवक मो. साहेब उसका अपहरण कर ले गया था, जो नशे की दवा आदि खिलाकर उससे दरिंदगी किया करता था। इतना ही नहीं धमकी भी दी जाती थी कि किसी को कुछ बताया तो परिवार को जान से मार देंगे।