आरोपी की गाड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर के अटल बंद थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय लॉ स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ और अपहरण की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कॉलेज से घर लौटते समय दो अज्ञात लोगों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। घटना की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की गाड़ी को जब्त कर लिया, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए। गाड़ी की तलाशी में भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण कबीर का आधार कार्ड मिला है।
दरअसल, 22 नवंबर को लॉ की छात्रा कॉलेज से घर लौट रही थी। शाम को बिजलीघर चौराहे पर बस से उतरने के बाद वह ऑटो से अपनी कॉलोनी तक पहुंची। ऑटो से उतरकर जब वह घर की ओर बढ़ रही थी, तभी एक गाड़ी उसके पास आकर रुकी। गाड़ी में बैठे लोगों ने पुलिस का हूटर बजाकर उसे सड़क के किनारे रुकने पर मजबूर किया। गाड़ी में मौजूद दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे गालियां दीं और जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की। लड़की के शोर मचाने पर दोनों आरोपी गाड़ी लेकर भाग गए। इसके बाद पीड़िता ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी और गाड़ी का नंबर भी बताया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही अटल बंद थाने की पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की। अगले ही दिन संदिग्ध गाड़ी दिखाई दी, लेकिन पुलिस को रोकते देख आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया और उसकी तलाशी ली। गाड़ी के अंदर से भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण कबीर का आधार कार्ड बरामद हुआ। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि प्रवीण कबीर घटना में शामिल थे या नहीं। अटल बंद थाने के एएसआई श्रवण कुमार ने बताया कि पीड़िता ने आरोपियों को पहचानने की बात कही है।
फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गहराई से जांच कर रही है। पंकज यादव, अंडर-ट्रेनिंग आईपीएस अधिकारी ने कहा कि इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गाड़ी और आधार कार्ड का इस घटना से क्या संबंध है। यह घटना महिलाओं की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़े करती है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।