बीकानेर मंडल

Bikaner News: Bjp Mla Accused Of Extorting Crores Of Rupees By Intimidation, Case Registered On Court Orders – Amar Ujala Hindi News Live

बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धी कुमारी व उनकी बहन महिमा कुमारी पर डरा-धमकाकर करोड़ों रुपये वसूलने का मामला बीछवाल थाने में दर्ज हुआ है। इसे लेकर कोर्ट ने आज एक आदेश जारी कर यह मामला दर्ज करने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी निवास का संचालन कर रही कंपनी गोल्डन ट्राई एंगल फोर्ट्स एंड पैलेस के निदेशक राजीव मिश्रा की तरफ से दर्ज करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार परिवादी ने आरोप लगाया है कि सिद्धि कुमारी व उनकी बहन ने उन्हें डरा-धमकाकर करोड़ों की वसूली की है और अब भी वे वसूली करने का प्रयास कर रहे हैं। परिवादी के अनुसार 1 मई 1999 को उन्होंने 19-19 साल की तीन लीज की थी। इस तरह से कुल 57 साल की लीज पर होटल उन्हें मिला और लीज के वक्त उन्हें 50 लाख 54 हजार रुपये दिए थे।

आरोप है कि सिद्धि कुमारी ने 24 अप्रैल 2010 को चार करोड़ रुपयों की वसूली की। यह वसूली यह धमकी देते हुए की गई कि अगर पैसे नहीं दिए तो होटल खाली करवा देंगे। यह धमकी 4 अप्रैल को दी गई थी। कुछ समय पहले लालगढ़ की तरफ से खुलने वाले होटल के रास्ते पर गार्ड लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया। अब फिर से धमकाकर 10 करोड़ मांगे जा रहे हैं। पुलिस ने विधायक राजकुमारी सिद्धि कुमारी व उनकी बहन महिमा कुमारी के खिलाफ धारा 61(2), 238, 316, 318, 343 व 308 बीएसएन के तहत मुकदमा दर्ज किया है और फाइल पुलिस मुख्यालय भेजी गई है। जांच कौन करेगा, इसका निर्धारण पुलिस मुख्यालय करेगा। बता दें कि सिद्धि कुमारी बीजेपी से सीटिंग विधायक हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prove your humanity: 9   +   6   =