राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर जिले के गहनौली थाना इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 28 वर्षीय शिशुपाल फसल को पानी देने के लिए अपने खेत पर गया था लेकिन रातभर घर नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि शिशुपाल रात का खाना खाने के बाद रात करीब 9 बजे खेत पर गया था। परिवार के सभी सदस्य ये सोचकर सो गए कि वह रात को लौट आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सुबह करीब 4 बजे जब घर के लोगों ने देखा कि शिशुपाल घर पर नहीं है तो सभी ने उसे खोजते हुए खेत की तरफ रुख किया, जहां शिशुपाल खेत में बिजली के खंभे के पास मृत अवस्था में पड़ा था। परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि खेत में बिजली के पिलर में अर्थिंग की कमी के कारण उसमें करंट आ रहा था, जिससे शिशुपाल की मौत हो गई।
यह घटना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही और खेतों में उचित सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर करती है। परिजनों और गांववासियों ने प्रशासन से दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद जिला आरबीएम अस्पताल में गहनौली थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।