1 of 4
सड़क जाम कर विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड न मिलने से सैकड़ों विद्यार्थी नाराज हो गए। उन्होंने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने स्टेट हाईवे-58 (एसएच-58) को जाम कर दिया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह जाम लगभग तीन घंटे तक जारी रहा।

2 of 4
सड़क जाम कर विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, विद्यालय में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का डमी एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड की ओर से अब तक जारी नहीं किया गया है। कक्षा 10वीं के 359 में से 264 और कक्षा 12वीं के 68 में से 64 छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। लेकिन अंतिम तिथि तक भी उनका डमी एडमिट कार्ड जारी नहीं हो सका।
विद्यार्थियों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार मौर्य की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। विद्यार्थियों का कहना है कि प्रधानाध्यापक एडमिट कार्ड की प्रक्रिया के लिए ली गई फीस लेकर गायब हो गए हैं।

3 of 4
सड़क जाम कर विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
स्कूल में शिक्षकों को किया बंद
डमी एडमिट कार्ड न मिलने की वजह से गुस्साए छात्रों ने गुरुवार को स्कूल के शिक्षकों को परिसर में बंद कर दिया था। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिससे आक्रोशित छात्रों ने शुक्रवार को सड़क पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
बीईओ ने की मामले की जांच
विद्यार्थियों के प्रदर्शन के बाद खंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) विजय कुमार विद्यालय पहुंचे और मामले की जांच की। हालांकि प्रधानाध्यापक की गैरहाजिरी और उनका मोबाइल बंद होने के कारण बीईओ को विशेष जानकारी नहीं मिल पाई।

4 of 4
सड़क जाम कर विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
बीईओ विजय कुमार ने प्रदर्शनकारी छात्रों से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया कि मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रों का डमी एडमिट कार्ड जल्द से जल्द जारी कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
छात्रों का आरोप और मांग
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि प्रधानाध्यापक ने जानबूझकर इस मामले को लटकाया है और उनसे वसूले गए पैसे लेकर फरार हो गए हैं। छात्रों ने प्रधानाध्यापक मंजीत कुमार मौर्य पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी छात्रों के एडमिट कार्ड तुरंत जारी किए जाएं।
वहीं, सड़क जाम के कारण आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन के दौरान स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया। छात्रों ने हालांकि चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो वे और बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।