शेखपुरा एसपी, बलिराम चौधरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शेखपुरा जिले के सिरारी थाने में शराब माफिया को छोड़ने के मामले में लापरवाही बरतने पर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई हुई है। एसपी बलिराम चौधरी ने थानाध्यक्ष रविकांत कुमार को निलंबित कर दिया है। शराब माफिया को लेन-देन कर छोड़े जाने की शिकायत एसपी को मिली थी, जिसके बाद एसडीपीओ से जांच कराई गई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई।
यह पूरा मामला सिरारी थाना क्षेत्र में हुई शराब तस्करी के आरोपी से जुड़ा है। पुलिस ने अवैध शराब के एक मामले में फरार आरोपी को पकड़ा था। लेकिन आरोप है कि थानाध्यक्ष ने डील करके उसे छोड़ दिया। इस घटना की जानकारी जब एसपी बलिराम चौधरी को शिकायत के माध्यम से मिली तो उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए। इस मामले की तहकीकात करने का जिम्मा एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार सौंपा गया। जिन्होंने अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट एसपी को सौंपी।
जांच रिपोर्ट के बाद एसपी ने लिया एक्शन
एसपी ने बताया कि इस मामले में एसडीपीओ ने जांच की तो मामला सही पाया। उन्होंने अपने जांच प्रतिवेदन में थानाध्यक्ष पर लगे आरोप की पुष्टि की। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू है। ऐसे में शराब से जुड़े मामलों में पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस अधीक्षक बलिराम चौधरी ने स्पष्ट किया है कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जाएगा। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बता दें कि सिरारी थाना क्षेत्र के भदौस बेलदरिया, रजौली, महसार समेत दर्जनों गांव में बेरोक-टोक के बड़े पैमाने पर शराब निर्माण किया जाता है।