राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने अपराधियों के मनोबल को गिराने और जनता में उनके आतंक को समाप्त करने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने स्थानीय अपराधी खूबीराम जाट पर 25 पैसे का इनाम घोषित कर सभी का ध्यान आकर्षित किया है। यह इनाम न केवल अपनी राशि की वजह से चर्चा में है, बल्कि इसके पीछे की सोच ने भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
48 वर्षीय खूबीराम जाट पर हत्या के प्रयास, मारपीट, गाली-गलौज और एससी-एसटी एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं। इनमें से हत्या के प्रयास का मामला इसी वर्ष दर्ज किया गया है। कई बार पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह हर बार फरार होने में कामयाब रहा। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय की सहमति से पुलिस अधीक्षक ने 25 पैसे के इनाम की घोषणा की।
एसपी मृदुल कच्छावा ने स्पष्ट किया कि यह इनाम भले ही प्रतीकात्मक हो लेकिन इसका उद्देश्य अपराधियों में कानून का भय पैदा करना और उनके महिमा मंडन को रोकना है। इनाम घोषित करने वाले पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए हैं और यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। लोगों का मानना है कि पुलिस का यह कदम अपराधियों को ‘बाहुबली’ कहकर महिमा मंडित करने की बजाय ‘चवन्नी छाप’ अपराधी के रूप में उनकी छवि बनाने का एक प्रयास है, जिससे उनके हौसले पस्त हों।
इस अनोखी पहल से अपराधी अब अपराध करने से पहले हजार बार सोचेंगे। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो भी आरोपी के बारे में सूचना देगा, उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा और उसे 25 पैसे का इनाम दिया जाएगा।
भरतपुर पुलिस की यह रणनीति एक उदाहरण प्रस्तुत करती है कि कभी-कभी साधारण उपायों से भी बड़े बदलाव लाए जा सकते हैं।